चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर में स्वच्छता रैली के माध्यम से लोगों को कूडा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने नगर पंचायत परिसर से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर के इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान श्रमदान से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े की सफाई की गई और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ‘कचरा मुक्त भारत’ की संकल्पना को लेकर कई जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है।
News On AIR | सितम्बर 25, 2023 6:15 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर में स्वच्छता रैली के माध्यम से लोगों को कूडा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया
