गढवाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि चमोली जिले के ज्योर्तिमठ को सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। गढ़वाल आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन सचिव ने गोपेश्वर में ज्योतिर्मठ मूल निवासी स्वाभिमान संगठन व ज्योतिर्मठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ की बैठक की। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर ज्योतिर्मठ में आपदा पुर्नवास कार्यालय स्थापित किया जाएगा। गढवाल आयुक्त ने आपदा पुर्नवास कार्यालय में एक तहसीलदार, एक रजिस्ट्रार कानूनगो और दो अभियन्ताओं की तैनाती करने के आदेश दिए हैं। गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि ज्योर्तिमठ सीवरेज, ड्रेनेज, नाली सुधारीकरण और प्रोटेक्शन कार्याे के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग ज्योतिर्मठ में सुरक्षित स्थानों पर अपनी भूमि पर मकान बनाना चाहते हैं उस पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ के आस पास ही प्रभावितों के विस्थापन के लिए सुरक्षित भूमि तलाशी जा रही है।
Site Admin | अक्टूबर 9, 2024 1:37 अपराह्न
चमोली जिले के ज्योर्तिमठ को सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार प्रतिबद्ध