मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 7:09 अपराह्न

printer

चमोली जिले के जोशीमठ स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को कृषि विभाग की ओर से मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता का प्रशिक्षण दिया गया

चमोली जिले के जोशीमठ स्थित केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को कृषि विभाग की ओर से मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही छात्रों को फील्ड भ्रमण कराकर मिट्टी के नमूनों के एकत्रीकरण की व्यावहारिक जानकारी दी गई। मुख्य कृषि अधिकारी वी.पी मौर्य ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए मृदा परीक्षण की जानकारी देने के लिए जिले के दो केंद्रीय विद्यालयों का चयन किया गया था, जिसमें केंद्रीय विद्यालय जोशीमठ में छात्रों को मृदा स्वास्थ्य व उर्वरता की जानकारी दी गई है। जबकि सात मई को केंद्रीय विद्यालय, ग्लवादम में छात्रों को मोबाइल ऐप के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य व सैंपल कलेक्शन की जानकारी दी जाएगी।