जनवरी 18, 2025 9:15 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले के घूनी गांव में सोपस्टोन खनन क्षेत्र में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच के आदेश दिए

चमोली जिले के घूनी गांव में सोपस्टोन खनन क्षेत्र में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गये हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें खनन से जुड़े पर्यावरणीय और सुरक्षा मुद्दे उठाए गए थे।

 

शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया था कि खनन से पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और शोर के कारण विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। इस पर, 15 जनवरी को राजस्व और खनिकर्म विभाग की संयुक्त टीम ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण में खनन क्षेत्र में कई खामियां पाई गईं। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने खनन कार्यों पर 10 दिन की रोक लगाते हुए खामियों को सुधारने के निर्देश दिए। इस अवधि में केवल पूर्व में निकाले गए खनिज का परिवहन और विक्रय हो सकेगा।