दिसम्बर 19, 2024 10:29 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले के गोपेश्वर में जूनियर बालिकाओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

चमोली जिले के गोपेश्वर में जूनियर बालिकाओं के लिए आयोजित 15 दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में 75 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विशेषज्ञ कोचों द्वारा तकनीकी ज्ञान और खेल संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। समापन समारोह में बालिकाओं को प्रमाण पत्र और खेल किट भी वितरित किए गए।