चमोली जिले में केंद्रीय जल मंत्रालय के राष्ट्रीय मिशन- नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत छात्रों ने विभिन्न जल स्रोतों, नदी-नालों के साथ ही महाविद्यालय परिसर समेत विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया। रैलियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। महाविद्यालय में विभिन्न संकायों के बीच नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि नाटक मंचन करने का मुख्य उद्देश्य गंगा और गंगा की अविरल धाराओं को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। नमामि गंगे अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. भागल चंद्र नेगी ने बताया कि नदियों में लोग कूड़ा डाल रहे हैं। नदियों को बचाने के लिए ही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य लोगों को नदियों की स्वछता के प्रति जागरूक करना है।
Site Admin | मार्च 31, 2024 5:21 अपराह्न
चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया
