मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 26, 2024 8:30 पूर्वाह्न

printer

चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक में सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद शुरू

चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक में सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिले के सभी विभागों की बैठक लेते हुए सारकोट गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सुनियोजित तरीके से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सारकोट में वैयक्तिक, सामाजिक, आर्थिक और मानव विकास के लिए योजनाएं तैयार करने को कहा।

 

उन्होंने आदर्श ग्राम सारकोट में सभी बुनियादी सुविधाएं और सेवाओं के साथ सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव में आंगनबाडी भवन, पंचायत भवन और प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और रंगरोगन के साथ विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।