चमोली जिले के ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड की संस्कृतिए बाजार और उद्योग के समन्वय से सात दिनों तक चलने वाला लोकप्रिय गौचर मेला 14 नवंबर से शुरू होगा। गौचर मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेजए गौचर सभागार पहली बैठक हुई। इसमें मेले को भव्य स्वरूप देने और मेले के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए। मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ जरूरी व्यवस्थाओं पर विचार.विमर्श भी किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मेले का आकर्षक और भव्य तरीके से आयोजन कराया जाएगा। मेले में उच्च स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 2:48 अपराह्न
चमोली जिले के ऐतिहासिक गौचर मेले की तैयारियां शुरू हो गई