मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 5:38 अपराह्न

printer

चमोली जिला प्रशासन ने थराली और कर्णप्रयाग में गोसदन निर्माण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निराश्रित गोवंश समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की नगर पालिका क्षेत्रों में निर्माणाधीन और संचालित गौ सदनों की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की गई।

 

जिलाधिकारी ने थराली और कर्णप्रयाग में गोसदन निर्माण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौचर, पोखरी और पीपलकोटी में गोसदन निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। जोशीमठ में निर्मित गोसदन में पशुओं को शिफ्ट किया जाए। गोसदन संचालन के इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं से जल्द आवेदन प्राप्त कर उनके पंजीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए।

 

गौरतलब है कि जिला स्तरीय समिति की ओर से पशु कल्याण बोर्ड को राजकीय मान्यता के लिए नारायणबगड़, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, पोखरी और थराली से पांच गैर सरकारी संस्थाओं के प्रस्ताव भेजे गए है। वर्तमान में सात नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में गौ सदन स्थापना की कार्यवाही चल रही है। जिले के दो गौ सदनों को 23 लाख की धनराशि भरण पोषण मद में उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी ने बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए मिशन मोड में गोसदन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।