चमोली के लिए जिला योजना वर्ष 2024-25 के लिए 74 करोड़ 28 लाख रुपए के परिव्यय का अनुमोदन किया गया है। जिला योजना समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जिले के लिए विभागावार परिव्यय निर्धारण और कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझाव पर परिचर्चा भी की गई।
डॉक्टर रावत ने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों के सुझाव और जन हित को ध्यान में रखते हुए अति आवश्यक योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए जिला योजना में समावेश किया जाए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों, समिति के सदस्यों और अधिकारियों से कहा कि जिले को विकास पथ पर आगे ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 6:06 अपराह्न
चमोली के लिए जिला योजना वर्ष 2024-25 के लिए 74 करोड़ 28 लाख रुपए के परिव्यय का अनुमोदन
