चमोली जिले के झुरकुंडी निवासी 6 गढ़वाल राइफल के नायक संदीप कुमार के पार्थिव शरीर का कल उनके पैतृक घाट में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व शहीद जवान का शव उनके पैतृक गांव झुरकुंडी लाया गया, जहां परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने उनके अन्तिम दर्शन किये। गौरतलब है कि बीते 6 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में ट्रेनिंग के दौरान नायक संदीप कुमार की मृत्यु हो गई थी।