चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत संचालित कार्याे को गुणवत्ता के साथ मिशन मोड में पूरा किया जाये। श्री खुराना ने कहा कि जो योजनाएं पूरी हो गई है, उनकी जियो टैगिंग की जाए। उन्होंने कर्णप्रयाग, नारायणबगड़ और गैरसैंण विकासखण्ड में घरेलू नल कनेक्शन के शेष कार्याे को जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिये।