मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 7:44 अपराह्न

printer

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हेमकुंड साहिब की यात्रा को सुगम और सुखद बनाने के लिए यात्रा शुरू होने से पहले पैदल मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट 25 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के आसपास अभी भी करीब 8 फीट बर्फ  है और लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड सरोवर बर्फ से ढके हुए हैं। हालांकि सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब मार्ग पर बर्फ हटाकर आवाजाही सुचारू कर दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला