चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वीप के तहत मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में पोस्टकार्ड भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने युवा, दिव्यांग, वरिष्ठ व महिला मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना सहयोग देने की अपील की है। जिलाधिकारी की ओर से पोस्टकार्ड बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से गांव-गांव में बांटे जा रहे हैं। स्वीप चमोली ने रेडियो पॉडकास्ट चैनल के माध्यम से युवा मतदाताओं से परिचर्चा का प्रसारण भी किया। साथ ही जिले के चमोली, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, नागनाथ, पोखरी और मोहनखाल में दिव्यांग और वृद्ध मतदाता को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:55 अपराह्न
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने स्वीप के तहत मतदाताओं को गढ़वाली भाषा में पोस्टकार्ड भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की
