चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के तहत नौटी गांव का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात की और नंदा देवी राजजात से जुड़ी परंपराओं, मान्यताओं और तैयारियों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने यात्रा के ऐतिहासिक महत्व और स्थानीय सहयोग को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
Site Admin | जुलाई 19, 2025 9:57 अपराह्न
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के तहत नौटी गांव का भ्रमण किया
