चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दर्शन लाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मानव संसाधन बढ़ाते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
साथ ही दर्शन लाइन पर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के बैठने की व्यवस्था करने और शौचालय निर्माण करने की बात कही। ब्रह्म कपाल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को अलकनंदा नदी के तटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को धाम के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण करने और नालियों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को धाम में लो वोल्टेज की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर योजना बनाने को भी कहा।