मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 1:42 अपराह्न

printer

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन की योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने उन योजनाओं को प्राथमिकता देने को कहा, जिनका अधिकांश कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि बीडीओ के स्तर पर गांवों में हर घर जल सर्वेक्षण जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही वन भूमि पर एक हेक्टेयर से कम की योजनाओं में आपत्तियों का शीघ्र समाधान किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत अब तक 571 योजनाओं में से 414 योजनाओं को पूरा किया जा चुका है, और एक हजार एक सौ तेरह गांवों में से पांच सौ सात गांवों में सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है।