चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं की ओर से स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नालों के साथ स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों को मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका और पंचायतों के अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करने, नगर क्षेत्र में 20 से अधिक कमरे वाले होटलों में एनजीटी के नियमों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिए।
Site Admin | फ़रवरी 27, 2025 9:55 अपराह्न
चमोली के जिलाधिकारी ने स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों को लेकर नाराजगी व्यक्त की