चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क निर्माण कार्यों से जुड़े लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण से जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सिमली-ग्वालदम सड़क चैडीकरण में जिन लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है, उनकी सूची बीआरओ को भी उपलब्ध कराई जाए।