मार्च 10, 2025 7:26 अपराह्न

printer

चमोली के जिलाधिकारी ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कैंप कार्यालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

 

साथ ही अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पूरी संवेदनशीलता व तत्परता के साथ कार्यवाही करने को कहा, ताकि निर्धारित समय पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।