चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में विद्यालय प्रबंधन एवं सलाहकार समिति की बैठक ली। उन्होंने विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का निराकरण करते हुए छात्रों को करियर काउंसलिंग के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सदस्यों के साथ विद्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक बुधवार को विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में छात्रावास के पीछे भूस्खलन क्षेत्र के उपचार के लिए वन, सिंचाई और पशुपालन अधिकारियों के माध्यम से संयुक्त निरीक्षण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षों, आर्ट रूम, भौतिक विज्ञान लैब, गणित, भाषा व कम्प्यूटर लैब और लाइब्रेरी सहित हॉस्टल में बच्चों के आवासीय कक्षों का निरीक्षण भी किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।