अगस्त 13, 2024 5:36 अपराह्न

printer

चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्टः मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना है।

 

इस बीच, चमोली जिले में छिनका और कंचननाला के समीप अवरूद्ध बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

 

उधर, राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में पचास से अधिक संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते आवाजाही के लिए बाधित हैं। सभी मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।