आयुष्मान भवः अभियान के तहत चमोली के नंदानगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से आयोजित इस मेले में करीब 350 लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही 57 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। उधर, आयुष्मान भवः अभियान के तहत पौड़ी जिले में कई जगहों पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान लाभार्थियों की आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने कहा कि आभा आईडी बनाने के लिए जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
News On AIR | अक्टूबर 1, 2023 5:38 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
चमोलीः आयुष्मान भवः अभियान के तहत नंदानगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया
