मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2024 9:03 अपराह्न

printer

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मशरूम शोध एवं विकास केन्द्र पादप रोग विज्ञान विभाग 22 जुलाई से 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू करेगा

शहरी एवं ग्रामीण किसानों को मशरूम की खेती या व्यवसाय का तौर-तरीका सिखाने के लिए चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मशरूम शोध एवं विकास केन्द्र पादप रोग विज्ञान विभाग 22 जुलाई से 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू करेगा। मशरूम शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.एस.के.विश्वास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो मशरूम की खेती या व्यवसाय करना चाहते हैं तो यह उनके लिए उत्तम अवसर है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग एस्टर, बटन या मिल्की मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उगाने के विभिन्न प्रकार के प्रयोग भी कराए जाएंगे।