चतरा संसदीय सीट पर आम चुनाव में अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 63.69 प्रतिशत रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी चतरा रमेश घोलप ने आज लोक सभा चुनाव संपन्न होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले लोक सभा चुनाव में जिले के 50 बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। जिले के 300 बूथों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे मतदाता जागरूकता को बढ़ावा मिला है। इन बूथों पर पिछली बार की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा वोट पड़े हैं।
Site Admin | मई 22, 2024 7:57 अपराह्न
चतरा संसदीय सीट पर आम चुनाव में अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 63.69 प्रतिशत रहा
