मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 5:29 अपराह्न

printer

चतरा विधानसभा सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 लोगों ने अब तक नामांकन पत्र खरीदा

चतरा विधानसभा सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 लोगों ने अब तक नामांकन पत्र खरीदा है। चतरा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम ने बताया कि राजद की रशिम प्रकाश, लोजपा के जनार्दन पासवान, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक डोम, सीपीआई के कुन भुइयां और निर्दलीय अशोक गहलोत शामिल हैं।

 

    धनबाद जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। झरिया की निवर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और टुंडी के मथुरा महतो समेत निरसा से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने पर्चा भरा। वहीं 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।