चतरा विधानसभा सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 13 लोगों ने अब तक नामांकन पत्र खरीदा है। चतरा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम ने बताया कि राजद की रशिम प्रकाश, लोजपा के जनार्दन पासवान, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक डोम, सीपीआई के कुन भुइयां और निर्दलीय अशोक गहलोत शामिल हैं।
धनबाद जिले में सभी छह विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। झरिया की निवर्तमान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और टुंडी के मथुरा महतो समेत निरसा से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने पर्चा भरा। वहीं 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे।