चतरा लोक सभा सीट पर 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद से कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। 4 मई को स्क्रूटनी का समय पूरा होने के पश्चात 8 उम्मीदवारों का निर्देशन पत्र रद्द कर दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी चतरा रमेश घोलप ने कल शाम जानकारी के दौरान बताया की चतरा लोक सभा सीट के लिए कुल 69 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
8 उम्मीदवारों का नामांकन त्रुटिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिया गया है। स्क्रूटनी का कार्य पूरा होने के बाद अब कुल 23 उम्मीदवार मैदान में है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 6 मई निर्धारित है। चतरा लोक सीट पर वोट 20 मई को होना है।