चतरा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान किया जायेगा। इस लोक सभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र के सतहत्तर (77) हजार ब्यालीस (42) युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। चतरा विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं की संख्या इक्कीस हजार चार सौ उनसठ हैं। इसके बाद जिले के सिमरिया में युवा मतदाता सबसे ज्यादा हैं जो पहली बार वोट करेंगे। सिमरिया में युवा वोटरों की संख्या सत्रह हजार एक सौ उन्नीस है। चतरा लोक सभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या सोलह लाख सतासी (87) हजार आठ सौ इकतालीस (841) है।
Site Admin | मई 14, 2024 4:03 अपराह्न
चतरा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान किया जायेगा
