चतरा जिले में जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के पीवीटीजी आदिम जनजाति बैगा परिवारों से मतदान दिवस के दिन बूथों पर जाकर अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। वहीं उपायुक्त ने पूर्व में भी आदिम जनजाति बहुल गांव आसेदेरी में बैगा परिवार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मतदाता की शपथ भी दिलाई।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 6:05 अपराह्न
चतरा में शहरी क्षेत्रों के साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
