चतरा जिले में पिछले दो दिनों से गर्मी का पारा तेजी से ऊपर चढ़ा है। कल जिले का तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह से ही तेज धूप होने के कारण अप्रैल महीने में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान के आधार पर बताया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अप्रैल महीने की शुरुआत में जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने जिले के किसानों को सब्जी की फसल में जल निकासी की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है साथ ही रबी की जो फसल कट चुकी है उसे भी सुरक्षित जगह पर रखने की सलाह दी गई है।
Site Admin | मार्च 29, 2024 9:16 अपराह्न
चतरा: पिछले दो दिनों के दौरान तापमान में आई तेजी
