मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 6:50 अपराह्न

printer

चतरा जिले में मैं भी इलेक्शन एंबेसडर संदेश सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जाएगा

चतरा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कल शाम 6 बजे से मैं भी इलेक्शन एंबेसडर संदेश सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जाएगा। अभियान  के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय और जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से जागरूकता संदेश भेजने का कार्य किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी रमेश घोलप ने सोशल मीडिया कैंपेन पर जानकारी देते हुए कहा  कि 7  मई की  शाम 5 बजे से ही चतरा जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ जागरूकता समूह की बैठकें आयोजित की जायेंगी।

इस दौरान मतदाता जागरूकता शपथ और  स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन  किया जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान में उच्च विद्यालय के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि 2 घंटे के सोशल मीडिया अभियान के दौरान स्वीप गतिविधियों को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करने का कार्य किया जायेगा। इस अभियान में सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शामिल होंगे।