मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2024 7:31 अपराह्न

printer

चतरा जिले में बस पलट जाने से दो यात्रियों की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

चतरा जिले के संघरी घाटी में आज एक यात्री बस पलट जाने से उसपर सवार एक युवती समेत दो यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का निकट के अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। इधर, रांची के मांडर थाना क्षेत्र स्थित ब्रांबे वाटर पार्क के समीप आज एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार 15 बच्चे घायल हो गये। एक बच्चे को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज जारी है।

 

वहीं, एक अन्य दुर्घटना में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी मोड़ के पास आज सुबह तेज रफ्तार कार ने एक वृद्ध महिला को ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने कार सवार दो युवकों को पकड़ लिए, जो नशे में पाए गए। लोहरदगा में ही एक अन्य हादसे में आज कुडू इलाके में एक स्कूटी सवार ने सड़क किनारे पेड़ में ठोकर मार दी, जिससे उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।