सितम्बर 10, 2024 3:19 अपराह्न

printer

चतरा जिले के चर्चित हेमराज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया

चतरा जिले के चर्चित हेमराज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। हनी ट्रैप से जुड़ी इस घटना को एक रिटायर्ड डीएसपी के पुत्र और एक आरक्षी के पुत्र ने आठ अन्य लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडे ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये गये हैं।