लोकसभा चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने और चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण चतरा जिले के 9 चुनाव कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने वालों में सभी स्कूली शिक्षक हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि लोक सभा चुनाव में इन सभी कर्मियों को मतदान अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। बिना किसी कारण ये सभी कर्मी चुनाव ड्यूटी के समय भेजे जाते समय अनुपस्थित पाए गए। जिसके कारण अव्यवस्था का सामना करना पड़ा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की अलग अलग धाराओं के उलंघन के आरोप में इनपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Site Admin | मई 29, 2024 7:35 अपराह्न
चतराः चुनाव ड्यूटी के दौरान 9 चुनाव कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई
