तेलंगाना में, चक्रवात मोन्था के प्रभाव से हैदराबाद समेत कई जिलों में अत्यधिक बारिश हुई है। नागरकुरनूल और नालगोंडा जिलों में कल से ही तेज बारिश हो रही है। आज सुबह 5 बजे तक नागरकुरनूल में सबसे ज़्यादा 167 दशमलव 3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि नालगोंडा में 131 दशमलव 3 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई। वानापर्थी, रंगारेड्डी, सूर्यपेट में भी तेज बारिश रिकॉर्ड हुई। हैदराबाद में भी कई जगहों पर रात भर भारी वर्षा हुई।
मौसम विभाग ने तेलंगाना के 12 जिलों में आज और कल के लिए अत्यधिक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अंदरूनी इलाकों में तूफान के कारण तेज बारिश होने की संभावना है।