अक्टूबर 28, 2025 8:26 अपराह्न

printer

चक्रवात मोन्था के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल ने छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26 टीमें तैनात की

चक्रवात मोन्था के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल ने छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 26 टीमें तैनात की हैं। आंध्र प्रदेश में बारह और ओडिशा में छह टीमें तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ की टीमें तमिलनाडु, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में भी तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ कमांडेंट ज्ञानेश्वर सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि चक्रवात के आने के बाद से ही बल अलर्ट पर है और आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिनों पर नज़र रख रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 19 टीमों को रिजर्व में रखा गया है।