रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और संबंधित रेल अधिकारियों के साथ चक्रवात मोन्था के बाद दोनों राज्यों में रेल सेवा की तत्काल बहाली पर चर्चा की।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि चक्रवात मोन्था को देखते हुए, मंडल, क्षेत्रीय और बोर्ड स्तर पर वॉर रूम सक्रिय कर दिए गये हैं और पूर्वी तटीय मंडलों में आवश्यक कदम उठाये गए हैं। उन्होंने कहा कि विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर में रेलवे की टीमें अलर्ट पर हैं और रेलगाडि़यों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।