अक्टूबर 28, 2025 5:20 अपराह्न

printer

चक्रवात मोन्‍था के प्रभाव से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के पूर्वी तट पर, सावधानी बरतने के दिये निर्देश : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी रेलवे अधिकारियों को चक्रवात मोन्‍था के प्रभाव को देखते हुए, विशेष रूप से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के पूर्वी तट पर, आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रवात के मद्देनजर रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की और निर्बाध संचार तथा आपदा कार्रवाई दलों की समय पर तैनाती की आवश्यकता पर बल दिया। श्री वैष्णव ने सभी रेलवे मंडलों को हाई अलर्ट पर रहने और चक्रवात के बाद ट्रेन सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि चक्रवात से निपटने के लिए वास्तविक समय पर समन्वय और कार्रवाई के लिए डिविजनल वार रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। मशीनरी और मानव शक्ति सहित आवश्यक सामग्री, विशेष रूप से विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर मंडलों में तैयार रखी गई है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए ट्रेन संचालन की निरंतर निगरानी की जा रही है। पूर्वी तटीय रेलवे, दक्षिण तटीय रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे मंडलों को आपातकालीन कार्रवाई के लिए संसाधन जुटाने और सभी आवश्यक सुरक्षा सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।