मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 9:03 अपराह्न

printer

चक्रवात ‘मोन्था’ के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में तेज़ हवाओं की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि मोन्था चक्रवात के तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा काकीनाडा के आसपास मचिलीपट्टणम तथा कलिंगपट्टणम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की उम्मीद है। इस दौरान 90 से एक सौ दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इस बीच, मौसम कार्यालय ने कल ओडिशा में अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, केरल और माहे में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ, गुजरात, बिहार, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने 31 तारीख तक लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।