मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 9:10 अपराह्न

printer

चक्रवात मोंथा के असर से ओडिशा के दक्षिणी जिलों में तेज बारिश जारी

चक्रवात मोंथा के असर से ओडिशा के दक्षिणी जिलों में तेज बारिश जारी है। भीषण चक्रवात ‘मोंथा’ के आंध्र प्रदेश में काकीनाडा को पार करके   तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे देखते हुए ओडिशा में पांच जिलों में निचले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले पहाड़ी क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हालांकि, बारिश और तेज़ हवाओं के कारण ओडिशा के विभिन्न दक्षिणी जिलों में भूस्खलन, कच्चे घरों को नुकसान और पेड़ों के गिरने की खबरें हैं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ, ओडिशा रैपिड एक्शन फोर्स और अग्निशमन सेवा की एक सौ चालीस बचाव दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।