चक्रवात फेंजल के पुद्दुचेरी तट के निकट आने से पहले हल्की वर्षा हो रही है और समुद्र में तेज लहरें उठ रही हैं। राज्य में अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। सभी विभागों से पूरी तरह चौकस रहने को कहा गया है। पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री एन.रंगास्वामी, विधानसभा अध्यक्ष आर.सेल्वम और जिला कलेक्टर ने स्थिति का जायजा लेने के लिए तटवर्ती और वर्षा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
आपात स्थिति से निपटने और लोगों की सुरक्षा के लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो चौबीसों घंटे काम करेगा। इसका नंबर है – एक एक दो और एक शून्य सात सात तथा वाट्सऐप नंबर है – 9 4 8 8 9 8 1 0 1 7.
दो हजार से अधिक लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है, जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। प्रभावित लोगों के लिए अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है और सामुदायिक रसोई खोली गई हैं।