चक्रवात फेंजल के कारण पुद्दुचेरी के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 100 से अधिक लोगों को गैरिसन बटालियन सेना के जवानों ने बाहर निकाल लिया है। यह बचाव अभियान जिला प्रशासन के सेना से किये गये अनुरोध के बाद शुरू किया गया।
आज सुबह चेन्नई से मानवीय सहायता और आपदा राहत की एक टुकडी पुद्दुचेरी पहुँची। कृष्णानगर क्षेत्र में जल स्तर लगभग पाँच फीट तक बढ़ने के कारण करीब 500 घर जलमग्न हो गए थे। कृष्णानगर क्षेत्र में राहत बचाव कार्य जारी है।