मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 1:56 अपराह्न

printer

चक्रवात फेंजल के अगले पाँच से छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवात फेंजल के अगले पाँच से छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख डॉक्‍टर एस. बालचंद्रन ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मौजूदा स्थिति के कारण माममल्लापुरम, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपेट, रानीपेट, विल्लुपुरम, कड्डालोर और पुदुचेरी में वर्षा जारी रहने की संभावना है।

 

पुदुचेरी के पास कल देर रात पहुंचा चक्रवाती तूफान फेंजल पिछले छह घंटों से स्थिर है। इस समय यह पुदुचेरी के पास कड्डालोर से लगभग 30 किलोमीटर और चेन्नई से 120 किलोमीटर दूर स्थित है।