दिसम्बर 2, 2025 4:59 अपराह्न

printer

चक्रवात दित्‍वा : श्रीलंका में अब तक 410 की मौत, 336 लापता

चक्रवात दित्‍वा के बाद श्रीलंका व्यापक तबाही से जूझ रहा है। मृतकों की संख्या चार सौ दस हो गई है और तीन सौ 36 लोग लापता हैं। इस आपदा ने सभी 25 जिलों में 14 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है। बढ़ते संकट के बीच भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के अंतर्गत मानवीय सहायता को और तेज कर दिया है। वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदारम नुवारा में दो हजार किलो सहायता सामग्री पहुंचाई और इरुंगुवाट्टा से एक हृदय रोगी सहित 17 लोगों को सुरक्षित निकाला। एक अन्य उड़ान ने कई विदेशी नागरिकों सहित 24 यात्रियों को कोलंबो पहुंचाया। भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने केलानी नदी के पास सेदावट्टे में बाढ़ प्रभावित निवासियों से बातचीत की और खोज तथा बचाव कार्यों में लगे एनडीआरएफ कर्मियों से मुलाकात की।