नवम्बर 30, 2025 1:33 अपराह्न

printer

चक्रवात दित्वा को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने की व्यापक तैयारियां

चक्रवाती तूफान दित्वा को देखते हुए दूरसंचार विभाग-डीओटी ने दूरसंचार नेटवर्क की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। विभाग ने दूरसंचार कनेक्टिविटी की सुरक्षा, सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय और प्रशासन तथा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से जल्द प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो दिन-रात काम करेगा। दूरसंचार विभाग ने सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को निर्बाध नेटवर्क संचालन बनाए रखने, पर्याप्त ईंधन भंडार सुनिश्चित करने, आपातकालीन बिजली बैकअप तैयार रखने और संवेदनशील जिलों में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया दल तैनात करने का भी निर्देश दिया है।