मौसम विभाग ने चक्रवात दित्वा के मद्देनजर उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चक्रवात दित्वा के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा कल सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुँचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान आज मध्य रात्रि तक तमिलनाडु के तट से करीब 60 किलोमीटर दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर केंद्रित होगा।
इस बीच, मौसम विभाग ने कल तक तमिलनाडु में तेज वर्षा और अलग अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में सोमवार तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।