नवम्बर 28, 2025 6:17 अपराह्न

printer

चक्रवात दितवाह को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

 

विदेश मंत्री सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने आज कहा कि चक्रवात दितवाह को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि आईएनएस विक्रांत, और आईएनएस उदयगिरी के जरिए कोलम्‍बो में राहत सामग्री पहुंचाई गई है। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में और कदम भी उठाए जा रहे हैं।