विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने आज कहा कि चक्रवात दितवाह को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि आईएनएस विक्रांत, और आईएनएस उदयगिरी के जरिए कोलम्बो में राहत सामग्री पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में और कदम भी उठाए जा रहे हैं।