मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 26, 2025 11:42 पूर्वाह्न

printer

चक्रवात तैयारी की समीक्षा के लिए हुई एनसीएमसी बैठक, डॉ. टी. वी. सोमनाथन ने की अध्यक्षता

कैबिनेट सचिव डॉ. टी. वी. सोमनाथन ने कल बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात की तैयारियों की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता की। भारतीय मौसम विभाग ने समिति को इस दबाव क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, जिसके इस महीने की 28 तारीख तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और देश के पूर्वी और दक्षिणी तट के कई राज्यों से होकर गुजरने की संभावना है।

 

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्य सचिवों और ओडिशा के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समिति को चक्रवाती तूफान के संभावित मार्ग में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे तैयारियों से संबंधित उपायों से अवगत कराया।

 

इन राज्यों की केंद्रीय एजेंसियों और सरकारों की ओर से तैयारी संबंधी उपायों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार का उद्देश्य संपत्ति और बुनियादी ढाँचे को होने वाले नुकसान को कम से कम करना है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ-साथ सेना, नौसेना, वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल की बचाव और राहत टीमों को तैयार रखा गया है।

 

इस बीच, मछुआरों को इस महीने की 29 तारीख तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। बैठक में भाग लेने वाले केंद्रीय मंत्रालयों ने समिति को बताया कि चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।