चक्रवाती परिसंचरण और पूरबा हवा के प्रभाव से राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्यभर के अधिकतर भागों में सामान्य तापमान में एक से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गयी है। विभाग के अनुसार इस अवधि में पटना, जमुई, गया, किशनगंज, लखीसराय, गोपालगंज और सीवान समेत कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुयी है।
आंधी-बारिश के कारण कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ ही जल-जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गयी। हमारे संवाददाताओं ने बताया है कि इस बारिश से किसानों की खेतों में रखी फसल को नुकसान हुआ है। वहीं, आम और लीची के फसलों को इससे फायदा हुआ है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक एस. के. पटेल ने बताया कि अगले चौबीस घंटोें के दौरान राज्य के उत्तरी और नेपाल के समीप तराई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।