मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान शक्ति का केंद्र गुजरात के द्वारका से लगभग 340 किलोमीटर पश्चिम में केंद्रित है। विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान के पश्चिम से दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़कर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अनुमान है। यह तूफान कल तक उत्तर के मध्य भागों और उससे सटे मध्य अरब सागर तक पहुँच जाएगा। यह सोमवार को फिर से घूमेगा और पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2025 9:28 पूर्वाह्न
चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ गुजरात तट से 340 किमी दूर, भीषण रूप लेने की आशंका
